Sunday, October 28, 2012

पति पत्नी और माँ

एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने गया,
मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे कि अचानक उनका बेटा मेले मेँ
खो गया,
दोनो पति-पत्नी ने मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़ते है, लेकिन
लङका नही मिलता है,
लङके कि माँ जोर-जोर से रोने लगती है, बाद मेँ पुलिस
को सुचना देते है,
आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है,
लङके के मिलते ही उसका पति गाँव का टिकिट लेकर
आता है, और वो सब बस मेँ बेठकर गाँव रवाना हो जाते है,
तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव क्यो जा रहे है, अपने घर
नही जाना है क्या?
तभी उसका पति  बोला:
" तु तेरी औलाद के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,
तो मेरी  माँ  गाँव मेँ पिछले 10 साल से मेरे बिना कैसे
जी रही होगी..??
माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई सुखी नही हुआ।





जय बाबा बनारस।।।



Thursday, October 25, 2012

"बच्चो" को सुधरने का मौका मिलना चाहिए ..

यूपी के वाराणसी, फ़ैजाबाद, लखनउ, गोरखपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट जिसमे कुल ५६ लोग मरे थे और २०० लोग घायल हुए थे .इस केस में सभी मुस्लिम आरोपियो को आम माफ़ी देने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे यूपी सरकार वापस लेगी | प्रक्रिया शुरू ...

इस सिलसिले में इस जिलो के चीफ अभियोजन अधिकारिओ और जिलाधिकारीयो को मुख्यमंत्री ने पत्र लिखा

 है |

कांग्रेस ने यूपी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है .. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा है की "बच्चो" को सुधरने का मौका मिलना चाहिए ..जोश और जूनून में की गयी गलती की बड़ी सजा नही दी जानी चाहिए |
........................
सच है .. गुनहगार तो सिर्फ साध्वी प्रज्ञा या कर्नल उपाध्याय है ...या फिर सभी हिन्दू जो जातियोँ और क्षेत्रों में बंटे हुए है ..

जब तक समूचा हिन्दू समाज अपना जातीपाती भुलाकर एक वोट बैंक नही बनेगा तब तक इस देश में हिन्दुओ को अपमानित होना पड़ेगा |





जय बाबा बनारस।।।

Monday, October 8, 2012

जी न्यूज़ पर कहा सरकार

सरकार के लिए  मोदी जी ने ज़ी न्यूज़ पर बिलकुल सही कहा अब आप के दिमाग मैं घूम रहा होगा की मोदी जी ने किया कहा आज कल बड़ा हो हल्ला केजरीवाल की बिजली और सरकार के गैस सिलंडर

कोई अपने यहाँ 6 दे रहा जहा पर हाकिम की सरकार है वह पर 9 मिल रहे है जनता बड़ी असमंजस मैं है की इतनी कम से कैसे काम चलेगा अब लोग सर्कार के सब घोटालो को भूल कर गैस के मसले मैं अपना दिमाग लगा रहे है ...

मोदी जी ने कल जी न्यूज़ पर कहा सरकार अगर कुछ देना चाहे तो बहुत आसानी से दे सकती है लकिन यह
सरकार आम जनता को कुछ देना ही नहीं चाहती सिवा लाइन के जनता हमेशा लाइन मैं लगी रहे अगर जनता लाइन मैं रहेगी तो कुछ सोच ही नहीं सकती और सरकार  जनता का विकास नहीं केवल अपना विकास चाहती है


गैस की जो मजबूरी है बहुत आसान है इसको दूर करना गैस की लाइन डाल के जिससे गैस भी सस्ती और सब्सिडी भी नहीं ....मोदी सरकार को केंद्र ने गैस लाइन डालने के लिए मना  कर दिया कहा की यह केंद्र का काम है राज्य का नहीं गुजरात मैं 300 गाँव मैं गैस लाइन से गैस मिलती है और केंद्र की डेल्ही मैं गैस के अब कितने सिलेन्डर मिलेंगे पता नहीं।।।

जब सब्सिडी नहीं होगी तो गूल्माल कैसे होगा कला बाजारी  कैसे होगी ....

जय बाबा बनारस।।।।